1 नवंबर से Credit Card नियम बदलेंगे, जानें क्या कुछ होगा चेंज

Aishwarya Awasthi

Oct 26,2024

दिवाली के मौके पर कई बैंक क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं.

दिवाली के बाद SBI,ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करेगा.

ICICI बैंक ने कई क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स में कटौती करेगा जिसमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और इंश्योरेंस शामिल हैं.

15 नवंबर 2024 से ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से सरकारी लेन-देन पर रिवार्ड नहीं मिलेगा.

हर महीने न1 लाख से अधिक फ्यूल खर्च पर फ्यूल सरचार्ज छूट नहीं मिलेगी.

ICICI बैंक के DreamFolks कार्ड पर अब स्पा एक्सेस नहीं मिलेगा.

माइलस्टोन बेनिफिट्स के लिए  रेंट, गवर्नमेंट, और एजुकेशन पेमेंट्स को स्पेंड लिमिट में नहीं गिनेंगे.

अनुअल फी रिवर्सल के लिए स्पेंड लिमिट ₹15 लाख से घटाकर ₹10 लाख कर दी गई है.

यूटिलिटी पेमेंट्स ₹50 हजार से अधिक होने पर 1% चार्ज देना होगा.

SBI ने भी अपने क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन फीस को अपडेट किया है.

एसबीआई वित्त शुल्क 3.75% प्रति माह बढ़ाया गया है.

SBI रुपे कार्ड से यूटिलिटी पेमेंट 50 हजार रुपये से अधिक होने पर 1% चार्ज देना होगा.

एसबीआई के ये चार्ज जो 1 दिसंबर से लागू होगा.

Thanks For Reading!

Next: पराली क्या है? क्यों इसी मौसम में जलाते हैं ये…