क्रेडिट कार्ड के बेकाबू खर्च आपकी जेब पर बुरा असर डालते हैं.
जहां तक हो क्रेडिट कार्ड का यूज बहुत ही सोच समझकर ही करें.
बिना सोचे-समझे खर्च से उच्च ब्याज दरों के लोन चक्र में फंस सकते हैं.
पर्सनल, एजुकेशन, या होम लोन वाले क्रेडिट कार्ड लेने से बचें.
क्रेडिट कार्ड से कर्ज की स्थिति और खराब हो सकती है.
सही फाइनेंसियल प्लानिंग ना होने से क्रेडिट कार्ड वित्तीय संकट का कारण बन सकता है.
क्रेडिट कार्ड कम सैलकी वाले लोगों के लिए अभिशाप तक बन सकता है.
क्रेडिट कार्ड का यूज तभी करें जब खर्चों का मैनेजमेंट सही हो.
EMI और धोखाधड़ी सुरक्षा के फायदे समझें और उनका लाभ उठाएं.
सुरक्षा उपायों की जानकारी न होने से गलत डिसीजन हो सकते हैं.
कर्ज में डूबे लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें.
रोज के खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड पर गलती से भी निर्भर ना रहें.
फाइनेंशियल डिसिप्लिन के बिना क्रेडिट कार्ड परेशानी का कारण बन सकता है.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!