क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल जरूरी है.
क्रेडिट लिमिट का 30% से अधिक यूज करने से क्रेडिट स्कोर खराब होगा.
अगर कई क्रेडिट कार्ड हैं, तो किसी एक को अचानक बंद न करें.
कार्ड बंद करने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बढ़ सकता है.
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने ले भारी चार्ज और ब्याज लग सकता है.
विदेश में कार्ड यूज करने पर फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन फीस लगती है.
केवल मिनिमम ड्यू चुकाने से बचें, इससे ब्याज बढ़ता है.
ड्यू का भुगतान करते समय हमेशा टोटल ड्यू चुकाएं.
गैर-जरूरी चीजें खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग न करें.
कार्ड की सुरक्षा का ध्यान रखें, लापरवाही से धोखाधड़ी हो सकती है.
कार्ड लेने से पहले उसकी सभी शर्तों को ठीक से समझें.
Thanks For Reading!