CIBIL स्कोर को मेंटेन रखना हर किसी के लिए जरूरी है.
यह आपके क्रेडिट इतिहास का रिफ्लेक्शन है और लोन दिलाने में हेल्प करता है.
लोन डिफॉल्ट होने पर सिबिल स्कोर लंबे समय तक खराब रहता है.
लोन चुकाने के बाद भी स्कोर सुधारने में 2 साल तक लग सकते हैं.
जी हां केवल किस्त भरने से स्कोर तुरंत नहीं सुधरता.
सिबिल स्कोर खराब होने से बैंक लोन देने में दिक्कत देगा या ब्याज दरें बढ़ा देता है.
स्कोर सुधारने के लिए लोन और क्रेडिट कार्ड का समय पर भुगतान करें.
क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम बिल पे करने से स्कोर खराब हो सकता है.
समय पर भुगतान करना स्कोर सुधारने के लिए महत्वपूर्ण है.
लोन चुकाने के बाद बैंक से नो-ड्यूज सर्टिफिकेट लेना जरूरी है.
क्रेडिट कार्ड बंद करने पर बैंक से प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि कार्ड बंद हो चुका है.
खराब स्कोर पर लोन प्रक्रिया कठिन और महंगी होती है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!