आजकल हर कोई गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहा है.
गूगल क्रोम को और भी सिंपल बनाने के लिए कुछ शॉर्टकट्स का उपयोग करें.
जी हां तो हम गूगल क्रोम के कुछ सीक्रेट फीचर्स को जानेंगे.
नया टैब खोलने का शॉर्टकट: Ctrl + T से नया टैब खोलें.
टैब बंद करने का शॉर्टकट: Ctrl + W से टैब बंद करें.
आखिरी टैब खोलने का शॉर्टकट: Ctrl + Shift + T से पिछला बंद टैब खोलें.
नया विंडो खोलने का शॉर्टकट:Ctrl + N से नया विंडो खोलें.
इन्कॉग्निटो मोड: Ctrl + Shift + N से इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउज़ करें.
टैब नेविगेशन:Ctrl + Tab या Ctrl + Shift + Tab से टैब्स के बीच स्विच करें.
पिन टैब्स:टैब पर राइट-क्लिक करके "Pin tab" चुनें ताकि वो गलती से बंद न हो.
Omnibox:एड्रेस बार कैल्कुलेशन, यूनिट कन्वर्जन व वेबसाइट सर्च करता है.
पासवर्ड मैनेजर:गूगल क्रोम का बिल्ट-इन पासवर्ड मैनेजर लॉगिन क्रेडेंशियल्स सुरक्षित रखता है.
क्रोम सिंक:गूगल अकाउंट से साइन इन कर के बुकमार्क्स, पासवर्ड्स और एक्सटेंशन्स को सिंक करें.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!