IRCTC का ऐलान, सस्ते में घूम आएं थाईलैंड

Aishwarya Awasthi

Dec 10,2024

क्रिसमस मनाने के लिए थाइलैंड का रुख करें.

आप क्रिसमस स्पेशल थाईलैंड टूर विद फोर स्टार एकोमोडेशन चुनें.  

पैकेज 5 रात और 6 दिन का टूर (22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक) होगा.

22 दिसंबर को रात 11:05 बजे लखनऊ से थाईलैंड के लिए फ्लाइट रवाना होगी.

रहने, खाने-पीने (नाश्ता, दोपहर और रात का खाना), और घूमने-फिरने की सुविधा मिलेगी.

किराया (व्यक्तिगत): अकेले यात्री: ₹74,200 होगा.

किराया : दो लोग: प्रति व्यक्ति ₹63,500 होगा.

किराया: तीन लोग: प्रति व्यक्ति ₹62,900 होगा. 

बच्चों का किराया:  5-11 साल (अलग बिस्तर): ₹57,500. 

2-11 साल (बिना बिस्तर): ₹52,900 किराया होगा.

IRCTC की वेबसाइट या कार्यालय के माध्यम से बुकिंग उपलब्ध है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Mutual fund Vs PMS: कहां इन्वेस्टमेंट बनाएगा मालामाल,समझें?