अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखें और समय पर बिल चुकाकर डिफॉल्ट से बचें.
लोन लेने से पहले विभिन्न बैंकों के ब्याज आदि की तुलना करें.
बैंक से ब्याज दर पर नेगोशिएशन करें ताकि कम ब्याज वाला लोन मिले.
लोने लेने के लिए सही टाइप का लोन चुनना चाहिए.
लोन की टाइम पर ध्यान दें ज्यादा समय तक ईएमआई लेने से ब्याज अधिक हो सकता है.
लोन चुकाने की क्षमता के अनुसार अवधि चुनें, ताकि ज्यादा पैसे खर्च न हो.
छोटे लोन के लिए जल्दी निर्णय लें, बड़े लोन के लिए पूरी जानकारी लें.
फिक्स्ड और रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दरों में फर्क समझकर ऑप्शन चुनें.
बैंकों के ऑफर और विशेष स्कीम्स की जांच करें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!