हजारों में कट जाएगा Challan, हमेशा साथ रखें ये सर्टिफिकेट

Aishwarya Awasthi

Nov 09,2024

बढ़ते प्रदूषण के कारण लगातार चालान कट रहे हैं.

चालान मुख्य रूप से एक्सपायर्ड पीयूसी (PUC) सर्टिफिकेट होने पर काट रहे हैं.

प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट ना होना चालान कटने का कारण है.

PUC का मतलब है "Pollution Under Control" सर्टिफिकेट.

पीयूसी सर्टिफिकेट गाड़ी से निकलने वाले प्रदूषण के स्तर की पुष्टि करता है.

सर्टिफिकेट एक्सपायर्ड होने पर 10,000 रुपये का चालान कट सकता है.

इसमें गाड़ी के मालिक को 6 महीने तक की सजा भी हो सकती है.

दिल्ली में गाड़ी चलाते समय वैध पीयूसी सर्टिफिकेट साथ रखना जरूरी है.

बिना पीयूसी सर्टिफिकेट वाहन चलाने पर वाहन भी जब्त किया जा सकता है. 

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: SIP या एकमुश्त: कैसे में करें निवेश, कहां मिलेगा खूब रिटर्न?