8 या 9 अप्रैल किस दिन से रखेंगे नवरात्रि का व्रत, जानें पूजा का मुहूर्त
Aishwarya Awasthi
Apr 06,2024
चैत्र नवरात्रि के शुरू होने में कुछ समय ही बचा है.
इस बार कंफ्यूजन है नवरात्रि 8 से शुरू हैं या फिर 9 से.
तो बता दें कि नवरात्रि का पहला व्रत 9 अप्रैल को रखेंगे.
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है.
2024 में चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को रात 11:50 मिनट से शुरू हो रही है.
यह तिथि 09 अप्रैल को संध्याकाल 08:30 मिनट पर समाप्त होगी.
हिंदू धर्म में उदया तिथि ही मानी जाती है.
पूजा का शुभ मुहुर्त सुबह 5.52 से 10.04 बजे तक है.
इसके बाद मुहुर्त 11.45 मिनट से दोपहर 12.35 मिनट तक है.
Thanks For Reading!
Next: तीन से चार किलो का होता है ये एक आम, जानें नाम
और खबरें देखें