भांग के पौधे से अब कारें भी बनाई जा रही हैं.
भांग के पौधे के 50,000 से अधिक उपयोग हैं, जिनमें कार बनाना भी शामिल है.
1940 के दशक में हेनरी फोर्ड ने पहली भांग से बनी कार बनाई थी.
1937 में अमेरिका में भांग का उत्पादन अवैध हो गया, जिससे कार बनना बंद हो गया.
कनाडा में भांग की खेती वैध है और सरकार इसका समर्थन करती है.
यह कार इको-फ्रेंडली मानी जाती हैं और पर्यावरण को साफ रखने में मदद करती हैं.
अभी भारत में डीजल, पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध हैं.
मानते हैं लोहे की जगह भांग से बनने वाली कार की स्पीड इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा होती है.
Thanks For Reading!