पहली बार खरीदने जा रहें सपनों की Car,तो दिमाग में बैठाएं ये बातें

Aishwarya Awasthi

Dec 30,2024

नई कार खरीदने से पहले कुछ बातें हमेशा ध्यान में रखें. 

अपनी फाइनेंशियल  स्थिति के अनुसार कार का बजट तय करें.

बजट कार की कीमत, रजिस्ट्रेशन, बीमा, और मेंटेनेंस का खर्च शामिल करें.

अपनी जरूरतों और उपयोग के हिसाब से हैचबैक, सेडान, SUV, या मिडसाइज कार को चुनें.

कार के माइलेज की जांच करें,हमेशा अच्छे माइलेज वाली कार को चुनें.

एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन), और NCAP रेटिंग पर ध्यान दें.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आदि से कार रिव्यू , फीडबैक और रेटिंग्स को जानें.

कार की वारंटी और सर्विस पैकेज को पहले ही समझ लें.

कार के इंटीरियर्स.,इंफोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा आदि को चेक करें.

कार का टेस्ट ड्राइव लें, ताकि आप ड्राइविंग एक्सपीरियंस, कंफर्ट, और सस्पेंशन परख सकें.

फीचर्स और परफॉर्मेंस देखते हुए कार की कीमत को समझें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: स्टॉक मार्केट से बरसेगा पैसा,दिमाग में बैठाएं ये 10 Tips…