मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार में गियर लीवर पर हाथ रखने से बचे.
गियर लीवर का उपयोग केवल गियर बदलने के लिए करें, हाथ रखने के लिए नहीं.
क्लच पेडल पर पैर रखने से ईंधन की अधिक खपत हो सकती है.
अचानक ब्रेक लगाते समय क्लच पेडल पर पैर रखना दुर्घटना का कारण बन सकता है.
स्टॉप सिग्नल पर कार को न्यूट्रल पर रखें, ताकि क्लच से पैर स्लिप न हो.
कार के गियर को स्पीड के हिसाब से बदलें, निचले गियर में अधिक स्पीड से इंजन पर दबाव पड़ेगा.
इंजन की आवाज और ईंधन की अधिक खपत से बचने के लिए गियर हमेशा उचित RPM पर बदलें.
पहाड़ी पर चढ़ते समय क्लच दबाए रखने से कार पीछे जा सकती है.
कार को चढ़ाते वक्त गियर में ही रखें और क्लच का उपयोग केवल गियर बदलने के लिए करें.
क्लच को लगातार दबाए रखना कार को बिना गियर के बना सकता है.
मैन्युअल ट्रांसमिशन में गियर लीवर का सही इस्तेमाल कार की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.
Thanks For Reading!