अपनी मर्जी से कार का रंग बदलवाना आपको परेशानी में डाल सकता है.
भारत में कार के रंग को बदलने के लिए RTO में रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
बिना रजिस्ट्रेशन रंग बदलवाने पर भारी जुर्माना लग सकता है.
रंग बदलवाने से पहले RC बुक में यह बदलाव दर्ज कराना जरूरी है.
यदि पुलिस चेकिंग के दौरान यह उल्लंघन सामने आता है, तो जुर्माना हो सकता है.
बिना रजिस्ट्रेशन के कार का रंग बदलवाने से कार जब्त भी हो सकती है.
रंग बदलवाने का कोई नियम नहीं है, लेकिन प्रक्रिया का पालन जरूरी है.
कार का रंग बदलवाने के लिए RTO में आवेदन करना होता है.
इस प्रक्रिया में कुछ फीस भी जमा करनी पड़ सकती है.
RTO में रजिस्ट्रेशन के बाद ही कार के रंग में बदलाव किया जा सकता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!