सैलरी के हिसाब से खरीदें कार?इस फॉर्मूला से नहीं बिगड़ेगा बजट

Aishwarya Awasthi

Jan 16,2025

हर महीने लॉन्च हो रही नई-नई कार लोगों को पसंद आ रही हैं.

बजट से बाहर कार खरीदने से महंगी ईएमआई से परेशान हो सकते हैं.

अब सैलरी के हिसाब से कार खरीदने का सही बजट समझें.

सालाना सैलरी के आधे बजट की कार खरीदना सही हो सकता है.

₹10 लाख पैकेज पर ₹5 लाख की, ₹20 लाख पर ₹10 लाख की कार सही हो सकती है.

कार की ऑन-रोड कीमत, डाउन पेमेंट और ईएमआई का ध्यान रखें.

कार खरीदते समय 20/4/10 का फॉर्मूला अपनाना चाहिए.

20% का मतलब है डाउन पेमेंट सैलरी के 20% तक हो.

4 का मतलब 4 साल से ज्यादा का लोन न लें.

ईएमआई आपकी सैलरी के 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

फॉर्मूला अपनाने से बजट का बैलेंस बना रहेगा.

सही प्लानिंग के साथ कार खरीदें और महंगी ईएमआई से बचें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: PNB में खाता है? तुरंत निपटाएं ये काम,वरना अकाउंट ना हो जाए बंद…