कुछ ऐसे लक्षण होते हैं जो पेट में होने वाले कैंसर को दर्शाते हैं.
खाना निगलने में असुविधा और दर्द कैंसर का संकेत हो सकता है.
जबड़े, सिर और गर्दन में दर्द को भी इग्नोर ना करें.
पेट में जलन और सूजन एसोफैजियल को डॉक्टर को दिखाएं.
थोड़ा सा खाना खाते ही पेट भरा फील होना अच्छा नहीं है.
पेट या अग्नाशय के कैंसर की प्रारंभिक चेतावनी हो सकती है.
बार-बार अपच की समस्या एसोफैजियल कैंसर के लक्षण हैं.
पेट की जलन और दर्द को भी गंभीरता से ही लेना चाहिए.
अचानक से वजन कम होना भी कैंसर के लक्षण मानते हैं.
किसी भी प्रकार का भोजन पचाने में कठिनाई हो सकती है.
भोजन के बाद असामान्य थकावट कैंसर की प्रारंभिक चेतावनी हो सकती है.
Thanks For Reading!