क्या ग्रहण में भगवान को चढ़ा सकते हैं भोग?
Aishwarya Awasthi
Mar 23,2024
चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को पड़ने वाला है.
ग्रहण के दौरान कुछ चीजों को लेकर नियम होते हैं.
ग्रहण के दौरान खानेपीने की होती है मनाही.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस दौरान भगवान को भोग लगा सकते हैं.
तो बता दें मानते हैं कि इस दौरान प्रभु को भोग लगा सकते हैं.
हालांकि इस भोग को खुद ग्रहण के दौरान ना खाएं.
भगवान को ग्रहण के दौरान पूजा पाठ के साथ भोग चढ़ाना अच्छा होता है.
हालांकि जो भी भोग चढ़ाएं उसमें तुलसी के पत्ते को डालें.
ग्रहण के खत्म होने के बाद ही इस भोग को खाना चाहिए.
Thanks For Reading!
Next: कार का मिनटों में बढ़ेगा माइलेज, बस इन टिप्स का रखें ध्यान
और खबरें देखें