ओला इलेक्ट्रिक पर 30,000 की बंपर छूट,फटाफट देखें डिटेल्स

Aishwarya Awasthi

Oct 29,2024

ओला इलेक्ट्रिक ने "72 आवर्स रश" पर ऑफर की घोषणा की है.

इसमें S1 पोर्टफोलियो पर ₹25,000 तक की छूट मिल रही है.

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को ₹30,000 तक के बेनेफिट मिल सकते है.

फाइनेंस ऑफर, सॉफ्टवेयर अपग्रेड, चार्जिंग क्रेडिट और अन्य फायदे शामिल हैं.

ओला S1 पोर्टफोलियो की कीमतें ₹74,999 से शुरू हो रही हैं.

8 साल/80,000 किमी की बैटरी वारंटी और ₹7,000 तक के चार्जिंग क्रेडिट भी दिए जा रहे हैं.

चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI पर ₹5,000 तक का फाइनेंस ऑफर उपलब्ध है.

MoveOS+ अपग्रेड मुफ्त में, जिसकी कीमत ₹6,000 है.

S1 पोर्टफोलियो पर ₹5,000 का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है.

S1 Pro और S1 Air की कीमत  ₹1,14,999 और ₹1,07,499 रखी गई है

Thanks For Reading!

Next: पटाखों से ना अनहोनी, बड़े काम के हैं ये Tips