बजट फ्रेंडली कार: 5 लाख से कम में सबसे अच्छे ऑप्शन

Aishwarya Awasthi

Nov 26,2024

कम बजट के कारण अक्सर लोग कार नहीं खरीद पाते हैं.

लेकिन कुछ कार 5 लाख से कम की बजट की मार्केट में मौजूद हैं.

5 लाख रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं शानदार कारें.

MG Comet EV: इसकी ₹4.99 लाख  की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है.

Renault Kwid: इसकी कीमत ₹4 लाख 69 हजार 500 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Maruti Suzuki Alto K10: एक्स-शोरूम कीमत ₹3.99 लाख से ₹5.96  तक है.

अपनी जरूरत के अनुसार इन कारों में से चुनें बेस्ट ऑप्शन हैं.

ये कार कम कीमत के साथ अच्छे माइलेज के लिए फेमस हैं.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: शेयर मार्केट vs म्युचुअल फंड: कहां निवेश से बरसेगा पैसा, समझें धांसू गणित