आपने देखा होगा कि प्राइवेट गाड़ियों में सफेद रंग की नंबर प्लेट होती है.
कमर्शियल गाड़ियों के लिए पीली नंबर प्लेट होती है.
शोरूम में रखी गाड़ियों पर लाल नंबर प्लेट का यूज होता है.
कुछ खास गाड़ियों में नीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है.
नीली नंबर प्लेट का यूज विदेशों के दूतावास प्रतिनिधि करते हैं.
नीली नंबर प्लेट अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और काउंसलर स्टाफ द्वारा भी यूज की जाती है.
इन गाड़ियों की नंबर प्लेट पर राज्य कोड की जगह कंट्री कोड होता है.
प्लेट पर DC, CC, UN जैसे अक्षर लिखे दिख सकते हैं.
नीली नंबर प्लेट वाली गाड़ियां आम लोगों के लिए नहीं होती है.
नीली नंबर प्लेट का यूज भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार होता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!