Bike Care Tips: धांसू चलेगी बाइक,मेंटेन करने के 10 आसान तरीके

Aishwarya Awasthi

Jan 11,2025

बाइक के इंजन ऑयल को नियमित रूप से बदलें और अच्छी क्वालिटी का ऑयल यूज करें.

समय-समय पर एयर फिल्टर साफ करें या बदलें, इससे बाइक की परफॉर्मेंस बनी रहती है.

टायर की नियमित जांच करें ताकि खराबी का टाइम से पता चल सके.

बाइक के साथ मिले मैनुअल को फॉलो करें, इससे सही मेंटेनेंस में मदद मिलेगी.

ब्रेक की नियमित जांच और खराबी पर तुरंत रिपेयर करवाएं.

बाइक को साफ-सुथरा रखें, इंजन और एग्जॉस्ट के पास गंदगी जमने न दें.

क्लच की सही एडजस्टमेंट करें और उसकी स्थिति पर ध्यान दें.

गियर सिस्टम की जांच करें ताकि बाइक चलाने में परेशानी न हो.

बैटरी सही स्थिति में रखें और खराबी पर तुरंत बदलवाएं.

ब्रेक और क्लच की परफेक्ट कंडीशन मेंटेन करें, यह आपकी सेफ्टी के लिए जरूरी है.

नियमित मेंटेनेंस से बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों बेहतर होते हैं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 5 लाख बनेंगे 10 लाख! पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बरसाएगी पैसा