Hyundai Motor India का IPO 2024 का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.
IPO का साइज 27,870 करोड़ रुपये का है.
कंपनी 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) करेगी.
Hyundai Motor IPO 15 अक्टूबर को खुलेगा और 17 अक्टूबर को बंद होगा.
IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है.
मूल्य दायरा ₹1,865-₹1,960 प्रति शेयर रखा गया है.
IPO के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.6 लाख करोड़ रुपये होगा.
Hyundai IPO भारत का अबतक का सबसे बड़ा IPO होगा.
LIC का IPO, जो पहले सबसे बड़ा था, 21,000 करोड़ रुपये का था.
14 अक्टूबर को एंकर निवेशक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
Tata Motors का शेयर प्राइस अभी ₹940 के करीब है.
Maruti Suzuki का शेयर प्राइस ₹12,762 और M&M का ₹3,145 के आसपास है.
Thanks For Reading!