YouTube Shorts की वीडियो लिमिट 1 मिनट से बढ़ाकर 3 मिनट की जाएगी.
यह अपडेट 15 अक्टूबर से लागू होगा और स्क्वायर या टॉलर रेशियो वाले शॉर्ट्स पर लागू होगा .
15 अक्टूबर से पहले शूट किए गए वीडियो पर यह अपडेट नहीं होगा.
क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी को विस्तार से प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.
लंबे शॉर्ट्स के जरिए क्रिएटर्स अपने दर्शकों से बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे.
Shorts फीड में कमेंट्स का प्रीव्यू भी पेश किया जाएगा.
YouTube Clips से रीमिक्स क्लिप्स बनाने का फीचर उपलब्ध होगा.
यूजर्स ऑडियो स्ट्रिप कर वीडियो को बैकग्राउंड में इस्तेमाल कर सकेंगे.
Shorts कैमरा के जरिए कट करके वीडियो को साइड-बाय-साइड रखा जा सकेगा.
नया टूल उपयोगकर्ताओं को कम Shorts दिखाने की परमिशन देगा.
YouTube Shorts के टाइम ड्यूरेशन के बढ़ने का क्रिएटर्स काफी दिनों से वेट कर रहे थे.
देखना दिलचस्प होगा कि इंस्टाग्राम रील्स भी अपने टाइम ड्यूरेशन को बढ़ाती है या नहीं.
Thanks For Reading!