UIDAI ने हाल ही में नया आधार पोर्टल "भुवन आधार पोर्टल" लॉन्च किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार इसको ISRO के NRSC की मदद से बनाया गया है.
भुवन आधार पोर्टल से आधार सेंटर की सटीक जानकारी मिलेगी.
पोर्टल से आधार सेंटर की लोकेशन आसानी से मिल सकेगी.
पोर्टल पर आधार इनरोलमेंट सेंटर का नाम और पता मिलेगा.
आधार सेंटर की टाइप और कॉन्टैक्ट जानकारी भी उपलब्ध होगी.
पोर्टल पर गूगल मैप की तरह नेविगेशन की सुविधा मिलेगी.
"Find Me" ऑप्शन से अपनी लोकेशन ऑटोमेटिकली डिटेक्ट कर सकते हैं.
पिन कोड और सेंटर के नाम से सर्च करने की सुविधा है.
देशभर के सभी आधार सेंटर की जानकारी "All Centres" टैप पर मिलेगी.
भुवन आधार पोर्टल का क्यूआर कोड स्कैन कर भी विजिट कर सकते हैं.
Thanks For Reading!