निवेश के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें से म्यूचुअल फंड्स एक है.
म्यूचुअल फंड्स बाजार जोखिमों के अधीन होते हैं, लेकिन आकर्षक रिटर्न देते हैं.
Quant Value Fund के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 73.10% रिटर्न दिया है.
10 लाख रुपये का निवेश 1 साल में 17.31 लाख रुपये बन चुका है.
इस फंड का AUM (ऐसेट अंडर मैनेजमेंट) 2,108.80 करोड़ रुपये है.
जेएम वैल्यू फंड के डायरेक्ट प्लान ने 1 साल में 61.22% रिटर्न दिया है.
निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड ने 55.72% और टाटा इक्विटी वैल्यू फंड ने 55.50% रिटर्न दिया है.
एक्सिस वैल्यू फंड के डायरेक्ट प्लान का 1 साल का रिटर्न 54.09% रहा है.
वैल्यू फंड्स उन कंपनियों में निवेश करते हैं, जिनकी वैल्यूएशन कम होती है.
ये फंड्स P/E Ratio और P/B Ratio कम होने पर कंपनियों के शेयर खरीदते हैं.
वैल्यू फंड्स का मुख्य उद्देश्य लॉन्ग टर्म में मोटा पैसा कमाना है.
Thanks For Reading!