सुरक्षित पूंजी और बेहतर रिटर्न के लिए सरकारी स्कीम बेहतर हैं.
आप कुछ स्कीम में निवेश करके अच्छा फंड बना सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS):रिटायर नागरिकों के लिए 8.2% ब्याज दर और ₹30 लाख तक निवेश की सुविधा.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट :₹1,000 से निवेश शुरू, 7.5% ब्याज दर और टैक्स छूट मिलेगी.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट:5 साल में मैच्योर, 7.7% ब्याज दर व टैक्स छूट है.
किसान विकास पत्र:गारंटीड रिटर्न्स, 115 महीने में पैसा डबल और 7.5% ब्याज दर मिलेगी.
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट: 2 लाख तक निवेश, 7.5% ब्याज और 2 साल में मैच्योरिटी मिलेगी.
सुकन्या समृद्धि योजना:बेटियों के लिए 8.2% ब्याज, टैक्स छूट और ब्याज पर भी टैक्स फ्री सुविधा.
पीपीएफ टैक्स फ्री ब्याज और 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ सुरक्षित निवेश.
छोटी अवधि के लिए आरडी:** छोटे निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न और आसान निवेश विकल्प.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!