ब्याज की तलाश? चेक करें, 3 करोड़ तक की FD पर कौन सा बैंक है बेस्ट!

Aishwarya Awasthi

Sep 25,2024

आम आदमी बचत के लिए अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट का सहारा लेता है.

FD में निवेश करने से पहले बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना जरूरी है.

HDFC बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर 7.9% तक ब्याज दे रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक 7.8% तक का रिटर्न दे रहा है.

एक्सिस बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर 7.75% तक का रिटर्न दे रहा है.

ये दरें आम नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भिन्न हो सकती हैं.

मानें 7 से 14 दिन की FD पर आम जनता को 3.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% ब्याज मिलेगा.

30 से 45 दिन में आम जनता को 3.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 4.00% ब्याज मिलेगा.

6 महीने से 9 महीने में 5.75% (आम) और 6.25% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज की पेशकश की जाती है.

निवेशकों को विभिन्न बैंक की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए.

Thanks For Reading!

Next: कम सैलरी में भी पैसों की No Tension,जानें करोड़पति बनने का फॉर्मूला!