बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी तो लेकर काफी पसंद करते हैं.
इसकी एफडी से आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
399 दिनों की FD पर नागरिकों को करीब 7.25% व वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज मिल सकता है.
333 दिनों की FD पर करीब 7.15% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% ब्याज मिल सकता है.
2 लाख रुपये के निवेश पर करीब 399 दिनों में करीब₹16,059 का ब्याज मिल सकेगा.
2 लाख रुपये के निवेश पर 333 दिनों में करीब₹14,688 का ब्याज मिलेगा.
बाकी FD पर 7 से 14 दिन के लिए करीब 4.25% और 1 साल के लिए करीब6.85% ब्याज है.
2-3 साल की FD पर करीब7.15% और 5-10 साल की FD पर करीब6.50% ब्याज मिलता है.
इस स्कीम में सभी भारतीय नागरिक निवेश कर सकते हैं.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!