Bank Locker रेंट में लेने पर कौन से 5 चार्ज लगते हैं?
11 june 2024
Aishwarya Awasthi
Jun 11,2024
कई बैंक लॉकर की सुविधा मुहैया करा रहे हैं.
अपने पैसे और सोना आदि को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर करते हैं यूज.
इसके लिए बैंक को हर साल एक लॉकर रेंट चुकाना पड़ता है.
बैंक लॉकर रेंट ही नहीं बल्कि और भी 5 चार्ज लगा सकते हैं.
साल में एक बार आपको लॉकर रेंट चुकाना होता है.
कुछ बैंक में वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकानी होती है.
बैंक लॉकर विजिट करने की कुछ सीमा से बाहर होने पर चार्ज लेते हैं.
लॉकर का रेंट देरी से देने पर अलग से ओवरड्यू चार्ज चुकाना पड़ता है.
अचानक से कभी लॉकर तुड़वाने पर भी चार्ज चुकाना पड़ता है.
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें