अच्छी माइलेज के लिए Car के Tyre की करें केयर

Yogita Ladha

Jan 28,2024

कार ड्राइविंग को दमदार बनाने के लिए टायर की ड्यूरेबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी पर खास ध्यान दें.

जितना अच्छा कार का टायर होगा, ड्राइविंग एक्सपीरिएंस उतना ही शानदार होता है. 

कार के टायर का खास ध्यान देने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

कार के टायर का खास ध्यान देने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

टायर को Modify ना करें

व्हील डिस्बैलेंसिंग से बचने के लिए लगभग हर 10,000 किलोमीटर कार चलने पर पहियों का अलाइन करवाएं.

व्हील अलाइनमेंट

टायर पंक्चर होने पर टायर सीलेंट यूज करें. इससे एयर प्रेशर का नुकसान नहीं होता. 

यूज करें टायर सीलेंट

नॉर्मल गैस की जगह नाइट्रोजन गैस से टायर की लाइफ लंबी होती है.

टायर में भरवाएं ये हवा

टायर में हवा पूरी ना भरने पर उस पर ज्यादा दबाव पड़ता है और वो जल्दी घिसता है. इसलिए टायर प्रेशर को टाइम-टू-टाइम चेक करवाएं.

टायर प्रेशर

कार का टायर 40,000 Km तक ही चल पाता है. उसके बाद टायर बदलने में ही समझदारी है. 

कब बदलें गाड़ी का टायर?