धाक जमाने वाली 5 कार, सेफ्टी में भी हैं धांसू

Aishwarya Awasthi

Sep 11,2024

2019 में भारत में 4,49,002 सड़क हादसे हुए थे.

इन हादसों में 1,51,113 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

सरकार ने कार कंपनियों के लिए एयरबैग्स अनिवार्य किए हैं.

तो जानेंगे सेफ्टी और मजबूती के लिए कौन सी 5 कार फेमस हैं.

महिंद्रा की XUV700 सबसे मजबूत कार साबित हुई है.

TATA Punch रेटिंग से लेकर सेफ्टी तक में बेस्ट है.

Mahindra XUV300 को भी अडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है.

TATA Altroz को रेटिंग के मामले में शानदार मानते हैं

TATA Nexon ने अडल्ट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार रेटिंग पाई है.