बारिश में कभी ना निकालें इलेक्ट्रिक कार, वरना होगा नुकसान

26  June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 26,2024

आजकल लोग इलेक्ट्रिक कार की तरफ बहुत रुख कर रहे हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लोगों के लिए इलेक्ट्रिक कार कम खर्चे वाली होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि बारिश के मौसम में इस कार का रखना होता ध्यान.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बारिश में इलेक्ट्रिक कार में पानी भरने का रहता है खतरा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बारिश होते समय या सड़क में भरे पानी से कार को दूर ही रखें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

वाटरफ्रूफ बैटरी के बाद भी ईवी कार में पानी जाने से बैटरी को सकता है नुकसान.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पानी से ईवी कार में शॉर्ट सर्किट होने का भी रहता है खतरा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसका ग्राउंड क्लीयरेंस पेट्रोल-डीजल की कार जैसा होता है , जिससे सड़क पर पानी होने से कार खराब होने का रहता है खतरा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जहां तक सड़क पर पानी भरा हो इलेक्ट्रिक कार को ना निकालें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.