इलेक्ट्रिक कार की बैटरी का रखें ध्यान, वरना होगा तगड़ा खर्च

29 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 29,2024

इलेक्ट्रिक कार की मार्केट में काफी मांग बढ़ गई है.

फ्यूल के दाम आदि के कारण लोग इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं.

हालांकि इलेक्ट्रिक कार वालों को कई सावधानियां रखनी होती हैं.

इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह बैटरी पर निर्भर होती है.

अगर बैटरी में जरा सी दिक्कत आई तो परेशानी हो सकती है.

कार को खरीदते समय  घटिया गुणवत्ता वाली बैटरी पर ध्यान दें.

बैटरी की 6 से 8 साल तक की वारंटी होना चाहिए.

रिपोर्ट्स के अनुसार बैटरी बदलने में तगड़ा खर्चा आता है.

माना जाता है ये खर्चा 20 से 40 हजार रुपये तक हो सकता है.

बैटरी की कीमत कार और नई बैटरी की वैल्यू पर भी निर्भर करती है.