Road Safety Tips: बाइक या स्कूटर सीखने वालों के सेफ्टी टिप्स

30  June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 30,2024

बाइक या स्कूटर को सीखना आसान नहीं होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आपकी एक गलती से बड़ा हादसा तक हो सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टू व्हीलर को सीखने वालों को कुछ सेफ्टी टिप्स ध्यान में रखने चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बिना हेलमेट लगाए बिल्कुल भी चलाना ना सीखें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हेलमेट हमेशा अच्छी क्वालिटी का और फुल सेफ्टी वाला चुनें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सड़क पर हमेशा सही तरह से दोनों ब्रेक का यूज करना पहले सीखें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

दोपहिया सीखने वाले  तेज रफ्तार में नहीं चलाएं वाहन.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

वाहन चलाने समय सही लेन का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बिना सिग्नल दिए एक से बाइक को दूसरी दिशा में ना बदलें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सामने की गाड़ियों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बाइक सीखते समय ओवरटेक करने से बचें

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बारिश में संभलकर चलाएं बाइक और स्कूटर.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.