आसान है गर्मी में बाइक को ओवर हीटिंग से बचाना

08 june 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 08,2024

गर्मी में दो पहिया वाहनों का खास ध्यान रखना होता है.

गर्मी में बाइक और स्कूटी के ओवरहीटिंग की शिकायतें सामने आती हैं.

असल में ओवरहीटिंग से इंजन और टायर पर पड़ता है बुरा असर.

बाइक के ओवर हीट से बाइक के खराब और फटने का भी रहता है खतरा

अब आप इस परेशानी को इग्नोर करके बाइक को ओवर हीटिंग से बचा सकते हैं.

कूलेंट  लेव की जांच करें और इमरजेंसी के लिए एक बोतल कूलेंट साथ रखें.

गर्मियों में समय पर ब्रेक ऑयल की जांच करना भी बिल्कुल भी ना भूलें.

गर्मी में बैटरी और वॉटर लेवल की जांच बाइक के लिए जरूरी है.

बाइक अगर बहुत गर्म फील हो तो कभी भी ड्राइव ना ही करें.