चोरी हुई कार का कैसे मिलेगा इंश्‍योरेंस क्‍लेम? जानें प्रोसेस?

03 July 2024

Aishwarya Awasthi

Jul 03,2024

अक्सर कार चोरी होने की घटनाएं सामने आती हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बता दें चोरी या लूट की स्थिति में भी आपको बीमा का पैसा मिलता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

चोरी या लूट की स्थिति आपको कुछ जरूरी प्रोसेस फॉलो करने होंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कार की मौजूदा मार्केट वैल्‍यू या इंश्‍योरेंस डॉक्‍यूमेंट में दर्ज इंश्‍योरेंस डेक्‍लेयर वैल्‍यू के आधार पर पैसा मिल सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर इंश्‍योरेंस कंपनी चाहे तो  पैसा देने से इनकार भी कर सकती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर कार चोरी हुई या लूट हुई है तो पहले एफआईआर करवाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एफआईआर की कॉपी से इंश्‍योरेंस क्‍लेम करना आसान होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बीमा कंपनी से संपर्क करके तत्‍काल क्‍लेम फॉर्म भरें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

स्‍थानीय आरटीओ से एक फॉर्म भरकर साइन करवाकर इंश्‍योरेंस कंपनी में दें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

 सभी डॉक्‍यूमेंट लगाकर अपना इंश्‍योरेंस क्‍लेम करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.