एक दिन में कितनी बार कट सकता है चालान, जानें रूल?

Aishwarya Awasthi

Sep 14,2024

सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर सरकार ने कई नियम बनाए हैं.

नियम तोड़ने पर यातायात पुलिस द्वारा चालान काटा जाता है.

अक्सर लोगों को लगता है कि दिन में एक बार चालान कटने के बाद दोबारा चालान नहीं कटता है.

जबकि हकीकत में, एक दिन में एक से ज्यादा बार चालान कट सकता है.

हालांकि एक ही नियम का उल्लंघन करने पर दिन में दोबारा चालान नहीं होता.

लेकिन अलग-अलग नियम तोड़ने पर कई बार चालान हो सकता है.

बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर एक बार चालान के बाद दिनभर नहीं कटता.

ओवरस्पीडिंग और रेड लाइट क्रॉस करने पर बार-बार चालान हो सकता है.

ई-चालान कैमरों की नजर में आने पर जितनी बार नियम तोड़ेंगे, उतनी बार चालान कटेगा.

नियमों का पालन न करने पर बार-बार चालान होने का खतरा रहता है.