ड्राइविंग करते हुए अक्सर हम खुद को ट्रैफिक में फंसा पाते हैं.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
ऐसे में अक्सर मन करता है कि काश हमारी कार हवा में उड़ सकती.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
लेकिन अब आपके मन की बात सच सी होने वाली है.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
जल्द ही आसमान में उड़ने वाली कार हम सभी को दिखाई देगी.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
तुर्की की फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी Aircarने 2024 के अंत तक मिलने वाली फ्लाइंग कार की प्री-सेल शुरू कर दी है.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
लोगों को देने से पहले इसकी टेस्टिंग तुर्की के इंफोर्मेटिक्स वैली टेक्नोलॉजी पार्क में हो रही है.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
उम्मीद की जा रही है कि इसकी पहली उड़ान 2025 में भरी जाएगी.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
ये कार 2 लाख से 2.5 लाख डॉलर यानी 1.67 करोड़ रुपये में प्री-सेल के लिए मौजूद है.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
Aircar के फाउंडर एरे अल्तुनबोजर के अनुसार करीब 300 से ज्यादा इस कार की टेस्टिंग हो चुकी है.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
कंपनी प्रति वर्ष 500 यूनिट के प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रही है.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
कंपनी के अनुसार कार को चलाने के लिए 30 मिनट की ट्रेनिंग के बाद कोई भी उड़ा सकेगा.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
अमेरिका, यूरोप, दुबई जैसे देशों ने इस कार में दिखाई है खूब दिलचस्पी.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
Thanks For Reading!