ई-चालान फिशिंग स्कैम से बचने के जबरदस्त Tips

01 July 2024

Aishwarya Awasthi

Jul 01,2024

यातायात उल्लंघन पर पर चालान को काट जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन अब ई-चालान फिशिंग स्कैम इन दिनों बढ़ा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ई-चालान फिशिंग स्कैम में यूजर के फोन पर नियम उल्लंघन का एक मैसेज आता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस मैसेज में  एक लिंक भी दिया गया होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन इस लिंक पर क्लिक करने से स्कैमर्स के पास अपनी जानकारी पहुंच जाती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

स्कैमर्स यूजर की पर्सनल जानकारी और बैंकिंग डिटेल चुरा लेते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यानी कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक नहीं करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मैसेज मिलने पर किसी आधिकारिक ट्रैफिक अधिकारी से संपर्क जरूर करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ई-चालान का मैसेज आए तो आधिकारिक ट्रैफिक वेबसाइट से वेरिफाई करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आप किसी भी तरह की संवेदनशील जानकारी देने से बचें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर कोई पैसे मांग रहा है तो तुरंत सतर्क होकर पुलिस को जानकारी दें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ध्यान रखें सरकारी वेबसाइट में हमेशा gov.in एक्सटेंशन का इस्तेमाल होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.