क्यों हर किसी के लिए बेस्ट है 7 सीटर कार?

22 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 22,2024

अपनी कमाई की कार हर कोई खरीदना पसंद करता है.

हालांकि आमतौर पर 5 सीटर कार ही खरीदते हैं. 

लेकिन कभी सोचा है कि 7 सीटर कार कितनी फायदेमंद होती है.

कंफर्ट जोन के लिहाज से इसको बेस्ट माना जाता है.

7 सीटर कार में अच्छा स्पेस होता है,लंबी ट्रिप के लिए बेस्ट मानते हैं.

अपनी जरूरतों के अनुसार सीट को आप फोल्ड कर सकते हैं.

सीट के बीच स्पेस अच्छा होता है,जिससे बैठने में आराम मिलता है.

सुरक्षा के लिहाज से अच्छी होती है,क्योंकि इनमें ज्यादा एयरबैग और अन्य सेफ्टी फीचर्स होते हैं.

7 सीटर कार में अक्सर स्टेटस सिंबल के रूप में देखी जाती हैं.

ये अन्य वाहनों की तुलना में बेहतर रोड प्रेजेंस होती है.

कई 7 सीटर कारों में ऑफ-रोड क्षमता होती है.

पहाड़ों पर ड्राइव के लिए इस तरह की कार मानते हैं बेस्ट.

हालांकि ये कार 5 सीटर कारों की तुलना में ज्यादा महंगी होती हैं.