क्यों मानते हैं अप्रैल फूल डे, जानें इसका इतिहास
Aishwarya Awasthi
Apr 01,2024
1 अप्रैल को हर साल‘अप्रैल फूल डे’ मनाते हैं.
लोग इस दिन को मस्ती मजाक से जोड़ते हैं.
हालांकि अप्रैल फूल डे मनाने की कई दिलचस्प कहानियां हैं.
तो जानेंगे क्यों मनाते हैं अप्रैल फूल डे और जानें इतिहास.
इस दिन को प्राचीन रोमन त्योहार ‘हिलारिया’ से जुड़ते हैं.
मानते हैं इसकी शुरुआत 16वीं शताब्दी में फ्रांस में हुई थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रांस में नया साल 1 अप्रैल को मनाया जाता था.
ग्रेगोरियन कैलेंडर में ये एक जनवरी से शिफ्ट हुआ था.
इस बदलाव को बहुत से लोग समझ नहीं पाए थे और इसको फन में लिया था.
भारत में इसकी शुरुआत 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने की थी.
अंग्रेजों के द्वारा शुरू किया गया ये दिन धीरे धीरे पूरे देश में प्रचलित हुआ.
(All pics credit: pinterest)
Thanks For Reading!
Next: करोड़ों की है दुनिया की सबसे महंगी गाय…जानें इसको
और खबरें देखें