अपराजिता के पौधे को घरों में खूब लगाया जाता है.
अक्सर देखभाल के बाद भी अपराजिता के पौधे पर फूल नहीं आते हैं.
कुछ टिप्स अपनाकर अपने पौधे पर खूब फूल ला सकते हैं.
हल्दी अपराजिता की जड़ में डालने से खूब आएंगे पौधे.
मिट्टी की गुड़ाई करके 4 चम्मच हल्दी मिलाकर पौधे में डालना चाहिए.
खूब फूल लाने के लिए अपराजिता की कटाई-छटाई भी जरूरी है.
तेज धूप से दूर रखकर इस पौधे को हराभरा रख सकते हैं.
फंगस ना लगे इसके लिए नीम के पानी का छिड़काव करें.
हर 15 दिन में पौधे में जैविक खाद भी देना ना भूलें.
अपराजिता के सूखे फूल और पत्तों को तुरंत हटा देना चाहिए.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!