धुआंधार है पुष्पा 2 का टीजर, फटाफट यहां देखें
Aishwarya Awasthi
Apr 08,2024
पुष्पा की सफलता के बाद पुष्पा 2 फैंस के बीच आ रही है.
आज 8 अप्रैल को पुष्पा 2 का टीजर रिलीज हो गया है.
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का टीजर फुल धुआंधार है.
पैरों में घुंघरू और कानों में झुमका पहने अल्लू अर्जुन छा रहे हैं.
टीजर को देखकर लग रहा है मेकर्स ने तगड़ा पैसा लगाया है.
आईएमडीबी के मुताबिक लगभग 130 करोड़ रुपये था
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 360 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
जबकि पुष्पा 2 का बजट भी 150 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है.
Thanks For Reading!
Next: क्या म्यूचुअल फंड पर लगता है टैक्स? जानें यहां
और खबरें देखें