एयरपोर्ट पर अब सस्ता मिलेगा फूड, फ्लाइट से यात्रा के दौरान नहीं पड़ेगा जेब पर बोझ

Aishwarya Awasthi

Nov 10,2024

एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी का जोन बनाने की तैयारी है.

अब लोगों को मिलेगा अफोर्डेबल चाय, पानी, नाश्ता.

हालांकि रेस्तरां की तरह बैठने जैसी व्यवस्था नहीं होगी

लोग मॉल्स के फूड ज़ोन के जैसे टेबल्स पर काउंटर से खाना ले खा सकेंगे.

फूड को पैककर साथ ले जाने वाली On The Go सुविधा भी होगी.

एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान के बोझ की शिकायत यात्रियों को हमेशा रहती है.

नागर विमानन मंत्री ने बैठकों के बाद इसको लेकर काम शुरू करने पर सर्वसम्मति बनाई.

AAI, और एयरपोर्ट पर सेवा देने वाले अन्य फूड आउटलेट्स साथ ही नई एजेंसियों से चर्चा कर ऐसे ज़ोन विकसित और संचालित करने की शुरुआत होगी.

जी हां.पहले नए बन रहे एयरपोर्ट्स पर ऐसे ज़ोन डिजाइन किए जाएंगे.

(इनपुट:रिपोर्टर Ambarish)

Thanks For Reading!

Next: 40 के बाद बनेंगे करोड़पति,गांठ बांध लें 18X15X10 का फॉर्मूला