क्या टैक्स पे करने वाले किसान ले सकेंगे PM किसान योजना का लाभ?

Aishwarya Awasthi

Apr 22,2024

केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान योजना चलाती है.

इसके किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है.

किसानों के खाते में ये पैसे तीन किस्तों में 4 माह के अंतर से आते हैं.

अब 16 किस्त मिलने के बाद 17वीं किस्त का किसानों को वेट है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सवाल है कि क्या टैक्स भरने वाले किसान भी इसका लाभ ले सकते हैं.

तो बता दें कि टैक्स अदा करने वाले किसान इसका लाभ नहीं ले सकते हैं.

अगर किसान खेती की आय से कोई कारोबार करेगा तो उस कमाई पर टैक्स लगेगा.

जैसे खेती के साथ पशुपालन के बिजनेस पर टैक्स लग सकता है.

अगर खेती के पैसों को शेयर बाजार में लगाएंगे तो उस पर भी टैक्स लगेगा.

जबकि इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के मुताबिक, कृषि से होने वाली कमाई टैक्स फ्री है.