गेहूं की कटाई के बाद इन फसलों की खेती है बेस्ट...

Aishwarya Awasthi

Mar 18,2024

गेहूं की खेती देश के विभिन्न हिस्सों में की जाती है.

क्या आप जानते हैं कि गेहूं की कटाई के बाद किन चीजों की खेती करें.

गेहूं की कटाई के बाद मुनाफे से भरी चीजों की खेती करें

मूंग, टमाटर, उड़द, बैंगन की खेती बेस्ट साबित होगी.

तरबूज, खीरा, खरबूजा की खेती कर सकते हैं.

गेहूं की कटाई के बाद शिमला मिर्च, तोरई,कद्दू की खेती करें.

 इन मौसमी फसलों को उगाने में 60 से 65 दिन लग सकते हैं.

साथ ही इन फसलों को नकदी माना जाता है.

बता दें कि इन फसलों की बाजार में मांग भी अधिक होती है.

इन फसलों की खेती अप्रैल से मई के बीच कर सकते हैं.