हजारों रुपए लीटर बिकने वाले इस तेल की खेती कैसे करें...

Aishwarya Awasthi

Mar 31,2024

किसान गेहूं-धान के अलावा कई चीजों की खेती करते हैं.

आजकल किसान औषधीय और सुगंधित फसलें भी कर रहे हैं.

ये फसलें मुनाफे से भरी होती है.

ऐसी ही एक फसल जेरेनियम की किसान कर रहे हैं.

उत्पादन और मुनाफे में अच्छा मानते हैं जेरेनियम को.

माना जाता है कि इस फसल का तेल 20,000 प्रति लीटर तक बिकता है.

इसके फूल और ऑइल की मांग काफी बड़े रूप में होती है.

इससे परफ्यूम,ब्यूटी प्रोडक्ट, दवाएं,स्प्रे आदि बनते हैं.

खाद-उर्वरक डालकर तैयार करके रोपाई की जाती है.

एक बार हार्वेस्टिंग के बाद अगले 4 साल तक प्रोडक्शन मिल सकता है.