टमाटर की खेती से बनाएं फसल का सोना: जानें 130 दिन में बंपर उपज!

Aishwarya Awasthi

Sep 22,2024

अक्टूबर के पहले सप्ताह में रबी फसलों की बुवाई शुरू होगी

रबी सीजन में खास रूप से टमाटर की खेती की जाती है.

आईसीएआर ने टमाटर की नई हाइब्रिड किस्म 'पूसा टमाटर हाइब्रिड 6' पेश की है.

यह किस्म  बीमारियों से बचाने में सक्षम है, जिससे उपज बढ़ती है.

'पूसा टमाटर हाइब्रिड 6' किस्म प्रति हेक्टेयर 600 से 900 क्विंटल उपज देने की क्षमता रखती है.

टमाटर की किस्म दिल के आकार की है.

यह किस्म 18 से 27 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छे से विकसित होती है.

इसको खरीफ और रबी दोनों सीजन में बोया जा सकता है.

बुवाई के 130 से 150 दिन बाद फसल तैयार हो जाती है.