पीएम फसल बीमा का क्या है? कैसे और कहां से उठाएं इसका लाभ

22 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 22,2024

किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है.

किसान भी सरकारी योजनाओं का उठा रहे हैं लाभ.

इन्हीं में से एक है पीएम फसल बीमा योजना.

प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने में ये योजना है मददगार.

पीएम फसल बीमा योजना में रबी और खरीफ फसलों का बीमा होता है.

इसमें किसानों को 75% तक का बीमा कवरेज दिया जाता है.

www.pmfby.gov.in बेवसाइट पर जाकर इसका आवेदन कर सकते हैं.

चाहें तो किसान PMFBY AIDE एप के जरिए भी करें अप्लाई.

अपने क्षेत्र की कृषि विभाग से संपर्क से भी उठा सकते हैं लाभ.

योजना के लिए अपना नामांकन करके बीमा प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

फसल बोने के बाद बीमा कंपनी को अपनी फसल बीमा पॉलिसी जमा करना होगा.