PM Kisan:जल्द मिलेगी 18वीं किस्त,जानें 7 स्टेप्स में कैसे करें eKYC

Aishwarya Awasthi

Sep 01,2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे किसानों के लिए आर्थिक सहायता योजना है.

इस योजना के तहत हर किसान के खाते में सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं.

अब तक 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, 18वीं किस्त का किसानों को इंतजार है.

18वीं किस्त अगले दो महीने में जारी हो सकती है.

हर चार महीने में किसानों को 2,000 रुपये की किस्त मिलती है.

योजना का लाभ उठाने के लिए eKYC कराना अनिवार्य है.

 eKYC को करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर Farmers Corner के सेक्‍शन में eKYC के ऑप्‍शन पर क्लिक करें.

फिर eKYC पेज पर अपना 12 अकों वाला आधार नंबर डालिए.

इसके बाद आप सर्च ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे.

आधार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी मिलेगा.

ओटीपी को डालकर आप फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद eKYC सक्‍सेसफुल होने के बाद एक मैसेज आएगा.