पोषण का पावर हाउस है ये मिलेट, जानिए फायदे

Sanjeet Kumar

Mar 29,2024

कोदो मिलेट को पोषण का पॉवरहाउस कहा जाता है.

इसमें मौजूद आयरन, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे जरूरी खनिज पदार्थ हैं.

यह शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

कोदो खून साफ करने में फायदेमंद हैं.

यह वजन घटाने में मददगार है.

पेट संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है.

हार्ट हेल्थ के लिए लाभकारी है.

कोदो शरीर में फुर्ती लाता है.